मध्यप्रदेश निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्था (प्रवेश विनियमन एवं शुल्क का निर्धारण) अधिनियम-2007 के तहत गठित प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति द्वारा प्रदेश के निजी क्षेत्र की गैर अनुदान प्राप्त व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं के सत्र 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के शुल्क विनियमन हेतु दिनांक 14.06.2020 तक ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे । तदनुसार संस्थाओ को निर्देशित किया जाता है की संस्थाओ के शुल्क विनियमन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने हेतु दिनांक 19.06.2020 से दिनांक 26.06.2020 तक Additional Proforma की जानकारी प्रस्तुत किये जाने हेतु वेबपोर्टल खोला गया है । उक्त तिथि तक Additional Proforma से सम्बंधित जानकारी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।
New