मध्यप्रदेश निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्था (प्रवेश विनियमन एवं शुल्क का निर्धारण) अधिनियम-2007 के तहत गठित प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति द्वारा प्रदेश के निजी क्षेत्र की गैर अनुदान प्राप्त व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं के सत्र 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के शुल्क विनियमन हेतु दिनांक 13.04.2020 तक ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे किन्तु Covid-19 के लाॅकडाउन होने से निर्धारित समयावधि में प्रस्ताव संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत नहीं किये जा सके हैं।
अतः प्रस्ताव प्राप्त किये जाने हेतु प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति, सचिवालय द्वारा दिनांक 06.06.2020 तक पुनः बेवपोर्टल को खोला गया था। Covid-19 के लाॅकडाउन चालू रहने से कुछ संस्थाओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि में बढ़ोत्तरी की मांग की गई है। अतः ऑनलाइन प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 14.06.2020 तक पुनः वेबपोर्टल खोला गया है । तदानुसार संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि अपनी संस्था के शुल्क विनियमन हेतु प्रस्ताव उक्त तिथि तक आवश्यक रूप से ऑनलाइन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
New