समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचित है कि जिला कलेक्टर के आदेश के परिपालन में O.S.D/Secretary के निर्देशानुसार दिनाँक 23 एवं 24 को प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति कार्यालय दो दिवस के लिए बंद रहेगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संपर्क के साधन(मोबाइल, व्हाट्सअप एवं ईमेल) से सम्पर्क में बने रहे। जिससे महत्त्वपूर्ण जानकारी/सूचना प्रेषित की जा सके।
New